ग्रेटर नोएडा में 16 से 22 जुलाई तक मनाया जा रहा भूजल सप्ताह, पढ़िए पूरी खबर

  • डीएम के नेतृत्व में जनपद में 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक मनाया जा रहा है भूजल सप्ताह
  • भूजल सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा की गई गतिविधियों की जिला अधिकारी ने की समीक्षा
  • भूजल संरक्षण को लेकर स्कूल एवं कॉलेज में गोष्ठियों का आयोजन करते हुए किया जाए जागरूक
  • भूजल संरक्षण में तालाबों की महत्वपूर्ण भूमिका, तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण पर दिया जाए विशेष बल
  • जनपद में विभिन्न स्थानों पर लगे रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम रहे एक्टिव, भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी गण करे जांच : डीएम

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर भूजल स्तर को बढ़ाने एवं भूजल संरक्षण के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद में 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा भूजल सप्ताह के दौरान की गई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि जल हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण घटक है और जल को सुरक्षित रखना हमारा नैतिक दायित्व है। भूजल के मनुष्य के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से जल का दोहन न करें अपने दैनिक जीवन के क्रियाकलापों में जल की बचत करें।

समाज के सभी वर्गों को भूजल को बचाने के लिए आगे आना होगा और इसके बचाव के उपाय पर सबको मिलकर कार्रवाई करनी होगी, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को जल संकट से न जूझना पड़े। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी जल संरक्षण के विषय में जागरूक बनाना चाहिए, ताकि लोगों के द्वारा अनावश्यक रूप से जल का दोहन न किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भूजल संरक्षण को लेकर शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर बैठक में उपस्थित विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारियों ने जल संरक्षण हेतु की गई गतिविधियों के संबंध में पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से जिला अधिकारी को अवगत कराया, जिलाधिकारी ने एनजीओ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी इसी प्रकार से जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को जल संरक्षण हेतु जागरूक किया जा सके।
जिलाधिकारी ने जिला भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों से कहा कि भूजल संरक्षण में तालाबों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए आपके स्तर से जिन परियोजनाओं को एनओसी जारी की जाती है, उनको एक-एक तालाब भी गोद दिया जाए, ताकि उनके माध्यम से भी तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण कार्य कराया जा सके। साथ ही निर्देश दिए कि बरसात का मौसम चल रहा है इसलिए भूगर्भ जल विभाग के अधिकारी गण विशेष अभियान चलाकर यह सुनिश्चित कर लें की सभी सरकारी भवनों एवं कार्यालय, हाई राइज सोसायटियों आदि में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निरंतर कार्य कर रहे हैं। यदि किसी भी स्थान पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सक्रिय नहीं पाया जाता तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाए।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि वह भी सभी स्कूलों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच करें और यदि सक्रिय नहीं है तो उसको यथाशीघ्र सक्रिय करायें। साथ ही निर्देश दिए कि भूजल संरक्षण के उद्देश्य से स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में निबंध, लेखन प्रतियोगिता, रंगोली, नाटक एवं गोष्ठी आयोजित करते हुए स्कूली बच्चों के माध्यम से अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग भूजल को बचाने के लिए आगे आ सकें।

जिलाधिकारी ने भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूजल संरक्षण की दिशा में लगातार कार्रवाई की जाए और जिनके द्वारा मानकों को नजरअंदाज करते हुए भूजल का दोहन किया जा रहा है, उनके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला भूगर्भ जल अधिकारी अंकित राय, भूगर्भ जल विभाग से सृष्टि जैसवाल, जाफर अली , जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, संबंधित विभागों के अधिकारी गण एवं एनजीओ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सपा का प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन अंबावता जल्द करेगी तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ आन्दोलन
मेट्रीमोनियल साइट्स के जरिए ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 20 से अधिक महिलाओं को बनाया निशाना
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक द्वारा संरचित पुस्तक डिज़ाइन कम्पेंडीयम का हुआ विमोचन
आर.वी.सिंह बने जाट समाज ग्रेटर नोएडा के निर्विरोध अध्यक्ष
Yamuna Authority: मेडिकल डिवाइस पार्क में जल्द आएगी छोटे भूखंडों की योजना
कोरोना वायरस: 'डेल्टा' ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली से भेजे गए 80 फीसदी नमूनों में मिला ये घातक वैरिएंट
कृषि कानून के विरोध में अकाली दल का काला दिवस, बैरिकेडिंग  और रूट डायवर्जन के चलते इलाकों में लगा ज...
प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला सूरजपुर में 22 अप्रैल-2024 से शुरू होगा
एनआरआई रेजिडेंसी सोसाइटी के अध्यक्ष बने प्रदीप भारती
आईटीएस डेंटल कॉलेज में व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन 
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनेंगे बंदे भारत ट्रेन के रेल कोच
वायु प्रदूषण रोकने के लिए ऐक्शन में आया ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, आठ जोन में बांटकर प्रदूषण रोकने का ख...
पर्यावरण मंत्री ने जनपद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मिरांडा हाउस बेस्ट कॉलेज, इंजीनियरिंग में आईआईटी मद्रास शीर्ष पर, देखें शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग ल...
कुट्टू के आटा से फूड प्वाइजनिंग का मामला, डीएम मनीष वर्मा के निर्देश पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही...