अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । थाना जेवर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 6 मोटरसाइकिल बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की कई वारदाते करनी स्वीकार की है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर वाहन चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम यशवीर पुत्र विनोद कुमार निवासी पलवल हरियाणा, धर्मेंद्र उर्फ लाला पुत्र किरण पाल निवासी जनपद पलवल हरियाणा तथा टिंकू पुत्र केशराम निवासी जनपद पलवल हरियाणा है। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी राकेश पुत्र गोपाल जो की पलवल जनपद का रहने वाला है वह फरार है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों पर इससे पूर्व दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 6 मोटरसाइकिल बरामद की है।