जहांगीरपुर में हजरत इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम पर निकाला गया ताजिया मातमी का जुलूस
जहांगीरपुर- (कृष्णा वत्स) कर्बला के मैदान में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की अत्याचारी यजीद के हाथों हुई शहादत को याद करते हुए ताजिया अलम जुलूस निकाला शहीदाने कर्बला की याद में मोहर्रम का जुलूस बड़े-बड़े झंडे व कई ताजियों के साथ विभिन्न अखाड़े से मस्जिद तिराहे से होकर अखाड़े में पहुंचे जहां विभिन्न ताजियादारो व अखाड़ो के उस्तादों ने अपने कलाओ का प्रदर्शन किया जहांगीरपुर कस्बे मे इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए लोगों ने प्रोग्राम के बाद अमन चैन की दुआ भी मांगी इस मौके पर अभय कुमार एसडीएम जेवर सार्थक सेंगर एसीपी जेवर संजय कुमार कोतवाली प्रभारी जेवर सुनील भारद्वाज सीनियर सब इंस्पेक्टर शिव प्रताप सिंह चौकी इंचार्ज कस्बा जहांगीरपुर भारी पुलिस बल तैनात रहा इस मौके पर अब्दुल वाहिद जाने आलम शादाब सलमानी नियाजउद्दीन और कमेटी के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे मोहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराया।