अवैध गांजा के बड़े खेप के साथ गांजा तस्कर गिरफ्तार
नोएडा । थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर एक कंटेनर में रखकर ले जाए जा रहे 205 किलो गांजा बरामद किया है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने बीती रात को एसजेएम हास्पिटल कट के पास से एक कंटेनर को चेकिंग के लिए रोका।
चेकिंग के दौरान पुलिस को कंटेनर में 205 किलो गांजा मिला। उन्होंने बताया कि ट्रक चला रहे कालू खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी उम्र 38 वर्ष है। वह राजस्थान का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह यह गांजा उड़ीसा प्रांत से लेकर दिल्ली के गाजीपुर में सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी के अनुसार यह गंजा शक्ति सिंह व गाड़ी मालिक तस्लीम द्वारा मिली भगत करके उड़ीसा से एनसीआर में मंगाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि बरामद गाजे की कीमत लाखों रुपए है।