उत्तर प्रदेश : पुलिस एनकाउंटर में मारा गया 1 लाख का ईनामी बदमाश, दो पुलिसकर्मी भी घायल
शामली : उत्तर प्रदेश में पुलिस ने एक बार फिर ईनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेड़ कर दिया . मामला शामली जिला का है जहाँ मंगलवार देर रात बदमाशों के साथ हुए मुठभेड़ में पुलिस ने को 1 लाख का इनामी बदमाश साबिर जंधेडी को ढेड़ कर दिया। वहीं उसके 2 अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए।
एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सााबिर आपने घर पर साथियों के साथ मौजूद है। देर रात कई थानों की पुलिस ने उसके घर के बाहर घेराबंदी की। साबिर अपनी पत्नी के साथ कमरे में था। सिपाही अंकित तोमर ने जैसे ही कमरे का दरवाजा तोड़ा तो साबिर ने फायरिंग कर दी।
इस फायरिंग में सिपाही अंकित के सिर और सीने में गोली लग गई। वहीं भगवत सिंह भी पैर और कूल्हे में गोली लगने से घायल हो गए। इसी बीच साबिर ने फायरिंग करते हुए छत से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने एके 47 से फायरिंग की, जिसमें वह मारा गया। वहीं मौके का फायदा उठाकर उसके 2 साथी भाग निकलने में सफल रहे।
बदमाश की फायरिंग से घायल सिपाही अंकित को आनन-फानन में मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उनकी गंभीर हालत में को देखते हुए उन्हें मेरठ से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे घायल दारोगा भगवत का मेरठ के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि बदमाश सााबिर रंगदारी, लूट और हत्या के मामले में बाराबंकी जेल में बंद था। शाबिर के आतंक के कारण कई व्यापारी कैराना से पलायन कर गए थे। 10 माह पूर्व बाराबंकी जेल से पेशी पर लाते समय वह पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। उस पर 1 लाख का इनाम घोषित था।