इनर व्हील क्लब ऑफ़ नवीन ग्रेटर नोएडा ने 2024-25 के पदस्थापना समारोह का किया आयोजन
इनर व्हील क्लब ऑफ़ नवीन ग्रेटर नॉएडा ने वर्ष २०२४-२५ का पदस्थापना समारोह का आयोजन किया । अध्यक्ष अनीता सिंगला ने अपने सत्र
के किये गए कार्यों की जानकारी देते हुए आने वाले वर्ष के मुख्य उद्देशय मित्रता , सेवा , समर्पण का पालन करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सभी क्लब सदस्यों ने मिलकर वृक्षारोपण भी किया। वृक्ष हमारी धरती के लिए वरदान हैं ।
क्लब सदस्यों ने मिलकर जुलाई महीने में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का निश्चय किया।
क्लब सचिव डॉ. मधुशी वर्मा ने सभी का स्वागत किया एवं अध्यक्ष अनीता को कालर पहनाया। एडिटर डॉ. अदिति भरद्वाज ने क्लब के रिपोर्टिंग का बीड़ा उठाते हुए अपनी रिपोर्ट्स बनाई, उपाध्यक्ष डॉ. इहा , कोषाध्यक्ष सिनिता गर्ग, आई अस औ शैली गर्ग बनी । क्लब के नए सदस्य डॉ. विज्ञा गर्ग, ज्योति नय्यर , दीपा मदान को पिन पहनाया गया। डॉ. अर्चना सिंह को एनवायरनमेंट, मोनिका दुआ को एडिटर कार्य , भर्ती खत्री को आई असऔ के प्रति उच्चतम कार्यों के लिए सराहा। वही संतोष गुप्ता को फैमली वेलफेयर, डॉ. नेहा को एजुकेशन के लिए सम्मानित किया गया ।