पावर एंजेल का सम्मान समारोह का आयोजन
ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर तहसील सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा पावर एंजेल का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद राशिद शामिल हुए।
प्रोग्राम में 31 उच्च प्राथमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की नोडल अनामिका शर्मा ने बताया कि पावर एंजेल प्रोग्राम के तहत बालिकाओं को लेकर समाज में विभिन्न प्रकार की रूढ़िवादी विचारधाराएं मौजूद हैं। हमें इन पावर एंजेल के साथ मिलकर स्कूलों और समाज के लोगों की मानसिकताओं को बदलने के लिए कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में पावर एंजेल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहले स्थान उच्च प्राथमिक स्कूल छातांगा खुर्द, दूसरे स्थान पर उच्च प्राथमिक स्कूल सबौता मुस्तफाबाद और तीसरे स्थान पर उच्च प्राथमिक स्कूल रोही रहा। इस अवसर पर एआरपी रति गुप्ता,महेश कुमार, अर्चना शिरोमणि तथा आदित्य शर्मा उपस्थित रहे।