कासना कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर, गांजा बरामद
ग्रेटर नोएडा : कासना कोतवाली पुलिस ने एक किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को मादक पदार्थ के आरोप में जेल भेज दिया है।
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा एक के गेट नम्बर दो पर गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी छात्रों की मांग पर गांजा सप्लाई करने आता है। पुलिस ने आरोपी की पहचान राजू पुत्र सलीम निवासी सब्जी मंडी तुगलपुर का रहने वाला है और पहले भी कासना पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेजा था। पुलिस ने आरोपी राजू को गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया है। कासना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश वर्मा ने बताया कि गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।