किसान से रिश्वत मांगने पर सदर तहसील का कानूनगो निलंबित
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी ने सदर तहसील के कानूनगो को किसान से रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया है। आरोपी कानूनगो को जेवर तहसील में अटैच कर दिया गया है। कानूनगो पर इमलिया गांव के किसान ने मुआवजे की फाइल पर हस्ताक्षर करने की एवज में 2.50 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पर भी वायरल हुआ था। जिलाधिकारी को दी शिकायत में इमलिया गांव के किसान वीर सिंह ने कहा था कि सदर तहसील के कानूनगो कुंवर पाल यादव ने मूल मुआवजे की फाइल पर हस्ताक्षर करने की एवज में 2.50 लाख रुपये मांगे थे। पैसा नहीं देने पर फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए गए। इसका वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि कानूनगो को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।