जनसख्या नियंत्रण क़ानून लागू किया जाये : वेद नागर
ग्रेटर नोएडा: आज वेद नागर संस्थापक अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल व लखन भाटी जनसंख्या फ़ाऊंडेशन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज़िलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाने का निवेदन किया। वेद नागर ने कहा प्रधानमंत्री जी आपको तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने पर समस्त हिन्दू समाज को गर्व की अनुभूति हूई है आपने राम मन्दिर बनाकर हम हिन्दूओ के हज़ारों साल पुराने सपने को साकार किया है ।
प्रधानमंत्री जी राम मन्दिर को सुरक्षित रखने के लिये हमारे भारत मे सनातन धर्म की संस्कृति, संस्कारों की बहुत जरुरत है जिसे बचाने के लिये हमारे देश में हिन्दूओ का होना बहूत आवश्यक है जिससे नष्ट करने व भारत देश को गुलाम बनाने के लिये चल रही एक विशेष समुदाय की जनसंख्या बढ़ाने की सोच को रोकने के लिये तत्काल जनसंख्या नियंत्रण क़ानून बनाना अति आवश्यक है अगर भारत देश मे तत्काल जनसंख्या नियंत्रण क़ानून नहीं बनाया गया तो ना राम मन्दिर रहेगा ना देश रहेगा हम हिन्दूओ को आपसे उम्मीद है आप इसी महीने के लोकसभा सांसद सत्र में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के ऊपर चर्चा कर इस क़ानून को लागू करने का कार्य कर दीजिये समस्त हिन्दू समाज आपका जीवन भर आभारी रहेगा। साथ मे चैनपाल प्रधान ज़िला अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।