इंजीनियरिंग के छात्र से बदमाशों ने लूटा मोबाइल
ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में बदमाशों ने बाजार से होस्टल जा रहे बीटेक के छात्र से मोबाइल लूट लिया। मोबाइल लूट के बाद आरोपी बदमाश छात्र को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।सड़क पर धक्का देकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
गोखरपुर का रहने वाला छात्र पीयूष नॉलेज पार्क स्थित एक कॉलेज से बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। पीयूष ग्रेटर नोएडा में कॉलेज के ही छात्रावास में रहता है। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे वो जगत फार्म से कॉलेज आ रहा था। कॉलेज गेट के पास ही छात्र को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया। छात्र के रूकते ही बदमाश उससे उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने पीयूष को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने पुलिस को घटना की जानकारी पुलिस को दी।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी हंसराज भदौरिया ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।