प्रदेश स्तर की भांति जनपद स्तर पर भी नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न
- जनप्रतिनिधियों ने 12 नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र किये वितरित, नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लेखपालों के खिल उठे चेहरे
- माननीय जनप्रतिनिधियों एवं डीएम ने नवनियुक्त लेखपालों से ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करने की, की अपील
- लखनऊ में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ सजीव प्रसारण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज लोक भवन लखनऊ में आयोजित मिशन रोजगार कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट सभागार सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में भी नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें जेवर क्षेत्र के माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी क्षेत्र के माननीय विधायक तेजपाल नागर, विधान परिषद सदस्य श्री चंद शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान द्वारा लखनऊ में आयोजित हो रहे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने के उपरांत जनपद के 12 नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक गणों ने नव चयनित लेखपालों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि आप सभी नव चयनित लेखपाल अपने जिम्मेदारियां का निर्वहन बड़ी ही ईमानदारी के साथ करते हुए समाज के लोगों का कार्य निर्धारित समय अवधि में करने का काम करें।
जिलाधिकारी ने नव चयनित लेखपालों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आप लोगों को कार्य क्षेत्र आवंटित कर दिए गए हैं, आप सभी कार्यभार ग्रहण कर अपने दायित्वों का बहुत ही निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में लेखपाल की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित किया गया है। उन्होंने नव चयनित लेखपालों से अपेक्षा की कि आपको सौंप गए कार्यों में आप खरे उतरेंगे।
इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा नव चयनित लेखपाल एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।