नोएडा प्राधिकरण ने की वाटर एटीएम की शुरुआत, कार्ड स्वैप करने से मिलेगा निशुल्क शीतल जल

नोएडा में साफ पानी पीने के लिए नोएडा वासी बोतल के पानी पर निर्भर रहना पडता है कितने वर्ष बीत जाने के बाद भी नोएडा प्राधिकरण यहां के निवासियों को स्वच्छ जल नहीं उपलब्ध करा पाया है, हालांकि नोएडा में गंगाजल जल की भी सप्लाई की जा रही है उसके बावजूद यहां का पानी पीने योग्य नहीं है। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने एक नई शुरुआत की है, शहर के लोगों को सार्वजनिक तौर पर शुद्ध जल की सुविधा प्रदान के लिए वाटर एटीएम लगाया गया । सेक्टर-37 में हरिजन बस्ती के नजदीक और सेक्टर-35 के मोरना बस डिपो में नोएडा प्राधिकरण की ओर से लगाए गए वाटर एटीएम का उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने मंगलवार को किया। यहां कार्ड स्वैप करने पर पानी मिल पाएगा। इसका संचालन नोएडा प्राधिकरण करेगा। इस बाबत कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (सीएसआर) के तहत प्राधिकरण के जल विभाग की ओर से इसे लगाया गया है। इसके माध्यम से आम लोगों को स्वच्छ और ठंडे पेयजल की आपूर्ति निशुल्क की जाएगी। इस वाटर एटीएम को सुबह सात बजे से 12 बजे तक और शाम में 5 बजे से आठ बजे तक खोला जाएगा। इस दौरान लोगों को शुद्ध पेयजल की जरूरतें पूरी हो पाएंगी। प्राधिकरण के जल विभाग के जीएम आरपी सिंह ने बताया कि इस वाटर एटीएम से दो तरीके की ऑटोमेटिक कार्ड ऑपरेटेड वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इसकी मदद से एक बार में एक कार्ड से एक लीटर और दूसरे कार्ड से 20 लीटर पानी लिया जा सकता है। हालांकि इसमें नोएडा प्राधिकरण का कर्मचारी मदद करेगा। जिसे भी पानी लेना होगा। उसे बताना होगा कि कितना पानी चाहिए।

जीएम आरपी सिंह ने बताया कि इस वाटर एटीएम की क्षमता 1000 लीटर प्रति घंटा है, जिसमें सैंड फिल्टरेशन, कार्बन फिल्टरेशन, 5-10 माइक्रो फिल्ट्रेशन और पेबल्स फिल्ट्रेशन की मदद से पानी की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रयोग किया गया है। इसके अतिरिक्त इस वाटर एटीएम के पानी को और शुद्ध करने के लिए एवं अन्य अशुद्धियों को दूर करने के लिए आरओ की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर डीएम मनीष वर्मा प्राधिकरण के जल विभाग के जीएम आरपी सिंह समेत प्राधिकरण के दूसरे कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी देखे:-

मतदाता पुनिरीक्षण कार्य को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा गंभीर
DMRC ने किया मेट्रो टाइमिंग में बदलाव, जानें क्या है नई टाइम
आईटीएस डेंटल कॉलेज के बीडीएस 2023 के नये सत्र का आगाज
पुलिस आयुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया जनपद के बूथों का भ्रमण
क्षेत्रीय सासंद द्वारा कौशल विकास केन्द्र का कैम्प आयोजित करने की माँग
डेट्रॉइट इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स (डीईपी) ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों द्वारा शत्-प्रतिशत दाखिला नहीं देने पर प्रशासन सख्त
यमुना प्राधिकरण के तीन सर्किल सेक्टर 22 डी में होंगे शिफ्ट
सिग्नेचर बिल्डिंग के रूप में नजर आएगा यमुना प्राधिकरण का नया कार्यालय
लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस व अर्धसैनिक बलों की ब्रीफिंग संपन्न
यीडा के पांच सेक्टर के 5500 भूखंडों पर कब्जा मिलने का रास्ता साफ
Dengue Outbreak: डेंगू के बढ़ते मामलों से दिल्ली-यूपी, पंजाब में अलर्ट
नायल (NIAL ) की बोर्ड 15वीं  बोर्ड  बैठक सम्पन्न, नोएडा  एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के प्रगति की समीक्षा
रोटरी पाठशाला में किया गया वृक्षारोपण
जिन्ना पर विवाद: सीएम योगी का पलटवार, पटेल की तुलना शर्मनाक, अखिलेश यादव को मांगनी चाहिए माफी
सीईओ एमडी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का एफआईआर दर्ज