आधा दर्जन भू-माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज
नोएडा । हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में प्लाट बेचने के नाम पर आम लोगों से ठगी करने वाले भू-मिया सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना ईकोटेक तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि श्यामा चरण मिश्रा, उसकी पत्नी सरिता मिश्रा, अरविंद, मुकेश मिश्रा, संदीप शर्मा, विजय यादव, दलवीर और उस्मान आदि हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग करते हैं। ये लोग सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।