जिला प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, कहा ऑल इज़ वैल
नोएडा: जिला प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने आज सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के ब्लड बैंक आईसीयू निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बातचीत की और कहा अस्पताल की व्यवस्था सब सही है। कोरोना काल में भर्ती स्टाफ को हटाने और भंगेल सीएचसी में प्रसूता महिलाओं खाना न मिलने की शिकायत पर उन्होंने जांच करने की बात कही।
डीएम मनीष कुमार वर्मा, सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा और सीएमएस रेनू अग्रवाल के साथ जिला प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश कुमार सिंह ने आज सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के ब्लड बैंक आईसीयू और ओपीडी का भी निरीक्षण किया और अस्पताल के मरीजों से भी बातचीत की, कि उन्हें सुविधा मिल रही है कि नहीं। अस्पताल के निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं सही हैं. मुझे जिले की समीक्षा बैठक करनी थी. पिछले 3 महीने से चुनाव में बिजी होने के कारण एक लंबे समय के बाद यह समीक्षा हो रही है।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे मरीज भी संतुष्ट दिखाई दिए और कुछ अभिनव प्रयोग यहां के अस्पताल में किया गया है जिसमें क्यूआर कोड से ओपीडी का रजिस्ट्रेशन है, इसके कारण भीड़ पर कंट्रोल पाने में अस्पताल प्रशासन सफल रहा है. कोरोना काल में भर्ती स्टाफ को हटाने और भंगेल सीएचसी में प्रसूता महिलाओं खाना न मिलने की शिकायत पर उन्होंने जांच करने की बात कही।