प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

  • विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग/जनपद के प्रभारी मंत्री ने जनपद का किया व्यापक भ्रमण
  • मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा एवं कानून व्यवस्था की बैठक सम्पन्न

    जनपद के समस्त अधिकारियों को मंत्री बृजेश सिंह ने विकास कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में गतिशीलता लाने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

  • जनपद के अधिकारीगण जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को लेकर जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद बनाये रखे
  • समाज के अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति तक शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही करें अधिकारीगणः बृजेश सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं का पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में आज उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह के द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर में पहुंचकर सघन भ्रमण किया गया ताकि सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खडे़ व्यक्ति तक पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

भ्रमण के उपरांत माननीय मंत्री जी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां मंत्री बृजेश सिंह एवं जिला अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरांत मंत्री बृजेश सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रम तथा कानून व्यवस्था को लेकर गहन समीक्षा बैठक की। विकास कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना, गौ आश्रय स्थल एवं निराश्रित गौवंश संरक्षण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों के लिए खाद बीज की उपलब्धता,

विद्युत विभाग, एक जनपद एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरण, रोजगार सृजन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता, आंगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, वृक्षारोपण, स्कूल चलो अभियान, ऑपरेशन कायाकल्प, पाॅलिटेक्निक, आई0टी0आई0 एवं बाढ़ से सुरक्षा के उपाय आदि कार्यक्रमों के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा बैठक करते हुए उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त विभागीय अधिकारी गण विकास से जुड़े हुए एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से माइक्रो प्लान तैयार करते हुए अपने कार्य को अंजाम दें ताकि सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के

अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर का सर्वागीण विकास सुनिश्चित किया जा सके साथ ही समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम गोवंश संरक्षण के तहत जो गौशालाएं जनपद में संचालित की जा रही हैं सभी में मानकों के अनुरूप गोवंश को चारा उपलब्ध कराने की कार्यवाही के साथ-साथ उनका संचालन भी मानकों के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। बृजेश सिंह ने बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं को लेकर जनपद के जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद स्थापित किया जायें। विकास कार्यक्रमों की बैठक का संचालन जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा किया गया एवं मंत्री बृजेश सिंह को संचालित विकास कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार परक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

उन्होंने मंत्री बृजेश सिंह को आश्वस्त किया कि विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से उनके द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में और अधिक गतिशीलता लाने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर बृजेश सिंह ने कानून व्यवस्था के संबंध में गहन समीक्षा की। इस अवसर पर एडिशनल सीपी बबलू कुमार ने मंत्री बृजेश सिंह को जनपद की कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को लेकर की जा रही कार्रवाई की विस्तारपरक से जानकारी उपलब्ध कराई और साथ ही आगामी त्योहारों के दृष्टिगत रखते हुए जनपद की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की जा रही तैयारी के संबंध में भी बृजेश सिंह को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। मंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था मानकों के अनुरूप बनी रहें, इस प्रकार सजग रहकर पुलिस अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

इस महत्वपूर्ण बैठक में विधायक दादरी तेजपाल नागर, विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दादरी गीता पंडित, मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, प्रभागीय वन अधिकारी पी के श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

Mygov राजदूतों में चुने जाने पर अनिरुद्ध त्यागी सम्मानित
सियासत से सत्ता : गुजरात के बदलाव में यूपी के लिए भी बड़ा संदेश, असंतुष्टों को नसीहत
जी. डी. गोयनका स्कूल, ग्रेटर नोएडा में गणेश उत्सव का भव्य आयोजन
कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में सामने आए 13,091 नए मरीज, 266 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस
UP Election 2022: यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की पार्टी
लखीमपुर में उपद्रव व हिंसा के बाद अब विपक्ष की सियासत तेज, राकेश टिकैत पहुंचे
ट्रेन की चपेट में आकर अज्ञात महिला की मौत
गौतमबुद्ध नगर में प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने शिक्षकों को किया सम्मानित
PM Modi Lucknow Visit Live: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, 75 हजार लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी
पहली बार टॉप इंटरनेशनल बाइक रेसिंग मोटोजीपी ग्रिड 2023 - राइडर प्रोफाइल यहां देखें
मानवता की सेवा में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन
हाइटेक सिटी में सांपों का कहर: सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत
अपटाउन मॉल में वैलेंटाइन डे पर गूंजेंगी लेक्का की मधुर धुनें, रोमांस और म्यूजिक से सजेगी शाम
ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जिले के छह खिलाड़ी चयनित
होली पर ग्रेनो को और स्वच्छ बनाने के लिए प्राधिकरण चला रहा विशेष अभियान
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का शैक्षिक सत्र 2024-25 का ओरिएंटेशन व इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ