धूमधाम से निकली जग्गनाथ रथ यात्रा, झूमे श्रद्धालु
ग्रेटर नोएडा: सेक्टर अल्फा एक स्थित मिलेनियम विलेज सोसायटी से रविवार को जगन्नाथ रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने भगवान जगन्नाथ की आरती की गई।जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल श्रद्धालु जागरण की व रथ के आगे झाड़ लगाई। रथयात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली से भी श्रद्धालु पहुंचे। इसके बाद श्रद्धालुओं ने रथ की रस्सी खींची व भजनों पर नृत्य किया।
रथयात्रा सेक्टर अल्फा के ए, बी, सी ब्लाक, शिव मंदिर व अल्फा कामर्शियल बेल्ट होते हुए मिलेनियम विलेज सोसायटी पर जाकर समाप्त हुई।
लगभग 3 घंटे चली इस यात्रा में देश के अनेक शहरों से आए भक्तों ने कीर्तन और नृत्य किया.
सारे रास्ते में जनता को प्रसाद वितरित किया गया. नोएडा पुलिस और कैलाश अस्पताल का सहयोग सराहनीय योग्य रहा. अल्फा 1 के RWA अध्यक्ष श्री शेर सिंह भाटी, सेक्टर 37 से श्री संजय प्रताप सिंह और मिलेनियम से श्री रंजन मोहंती भी सब समय उपस्थित रहे.
विनोद विहारी गौड़ीय मठ, ग्रेटर नोएडा शाखा, कल्याणी मोहंती, कमल प्रभु, राजीव लोचन प्रभु, वृंदा दासी मौजूद रहे।