ओ टू एन डिजिटल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का स्थापना दिवस मनाया गया
ग्रेटर नोएडा: आज दिनांक 4/07/2024 को ग्रेटर नोएडा में ओ टू एन डिजिटल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा शिक्षा संस्थान न्यास का स्थापना दिवस मनाया गया। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में क्षेत्रीय संयोजक भारतीय ज्ञान परंपरा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पश्चिम-उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रोफेसर संजय शर्मा जी, प्रकाशन कार्य विभाग मेरठ प्रांत संयोजक नीरज कौशिक जी, ओ टू एन डिजिटल एजुकेशन के प्रणेता नमित भाटी, डॉ शिव शंकर गौड़ प्राध्यापक शिवाजी महाविद्यालय दिल्ली और नितिन भाटी उपस्थिति रहे। आदरणीय प्रोफेसर संजय कुमार शर्मा जी ने आभासीय माध्यम से अपने संबोधन में विद्यार्थियों को भारतीय सभ्यता संस्कृति अपनाने पर बल दिया। उन्होने ज्ञान,चरित्र,शील के समायोजन से विद्यार्थियों को समग्र चरित्र व व्यक्तित्व निर्माण के सुअवसर प्रदान करने वाले संसाधनों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा किसी भी परिवार और राष्ट्र के उत्थान की आधारशिला शिक्षा होती है। हमारी संस्कृति रोजगार मूलक है।हम विदेशी पैटर्न अपनाते जा रहे हैं,हम सोच नहीं रहे हैं कि हम कहां से कहां जा रहे हैं विषय का ज्ञान होना अलग है लेकिन अपनी संस्कृति को समझने के लिए हम चीन,जर्मनी और जापान से सीखे उन्होंने अपनी भाषा से कभी समझौता नहीं किया। देश में पहली बार शिक्षा में व्याप्त विसंगतियों को दूर करते हुए न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020 लाई गई। न्यू एजुकेशन पॉलिसी में एनसीईआरटी की किताबों का सरलीकरण किया गया है।ओ टू एन डिजिटल एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड का विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए हृदय से आभार ज्ञापित किया।अंत में प्रोफेसर नीरज कौशिक जी ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की स्थापना दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।