कॉंग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथरस मृतकों को दी श्रद्धांजलि
बीते दिन जनपद – हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मारे गये श्रद्धालुओं की आत्मा की शाँति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना हेतु आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय निवासियों द्वारा सेक्टर – 1 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कैंडल जलाकर श्रद्धांजली व शाँति प्रार्थना की।
जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला द्वारा जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ सांकेतिक कैंडल मार्च किया तथा इसके उपरान्त सुपरटेक रोड पर नियत स्थान पर बैठकर हाथरस कांड के समस्त पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सामूहिक मौन व प्रार्थना आयोजित की गयी।
कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि व शांति प्रार्थना में स्थानीय सोसायटी के जागरूक समाज सेवियों ने भी हिस्सा लिया व हाथ जैसे हादसे घटित न हों इसके लिए उपस्थित जिला कांग्रेस कांग्रेस नेताओं से कहा कि कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष इसके सम्बन्ध में कानून बनाने के लिए सरकार पर दबाव डाले।
श्रद्धांजलि व शांति प्रार्थना में गौतम अवाना, महराज सिंह नागर, निशा शर्मा, रिज़वान चौधरी, रमेश बाल्मीकि, सचिन भाटी, रूपेश भाटी, रवि भाटी, संदीप भाटी, सुबोध भट्ट, ओमप्रकाश नवीन, दीपांशु सोनी, हीरालाल जिन्दल, रोज़ी पाल, नेहा चड्ढा, हैप्पी भाटी, उपेंद्र भाटी, सोनू अम्बावता, मोहित भाटी आदि लोग मौजूद रहे।