यमुना प्राधिकरण में मकान, स्कूल, होटल व अस्पताल बनाने के लिए आएगी भूखंड की योजना
ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण नोएडा एयरपोर्ट आवास, स्कूल, अस्पताल, धार्मिक स्थल, होटल बनाने के लिए भूखंड की योजना ला रहा है। 5 से 20 जुलाई के बीच प्राधिकरण करीब एक दर्जन भूखंड की योजना लांच करेगा। योजना से प्राधिकरण को सितंबर तक 3700 करोड़ रूपए मिलेगा। प्राधिकरण 10 जुलाई को सेक्टर 22
डी में 25 एकड़ क्षेत्रफल में बिल्डर ग्रुप हाउसिंग की 9 भूखंड की योजना ला रहा है। ग्रुप हाउसिंग में धार्मिल स्थल बनाने का भी प्रावधान रखा जाएगा। पांच जुलाई को सेक्टर 18 व 20 में 400 आवासीय भूखंड की योजना आएगी। योजना में 300 वर्गमीटर से लेकर 4000 वर्गमीटर के भूखंड होंगे। इसके अलावा 112 व 200 वर्गमीटर के भूखंड की भी योजना आएगी। सेक्टर 18 व 20 में बैंकट हाल के लिए चार भूखंड की योजना आएगी। आवासीय सेक्टरों में धार्मिक स्थल के लिए भी
योजना आ आ रही है। धार्मिक स्थल के लिए पांच भूखंड होंगे।
यीडा की ओर से पांच जुलाई को मेडिकल डिवाइस पार्क और आवासीय भूखंड योजना लाई जाएगी। इसमें मेडिकल डिवाइस पार्क में 27 भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार से किया जाएगा। आवंटन हासिल करने वाली कम्पनी अगले 10 वर्षों तक ज़मीन बेच नहीं सकेगी। आवासीय योजना में यमुना सिटी के सेक्टर 18, 20 और 24 में 700 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इन भूखंडों का क्षेत्रफल 300 वर्गमीटर से लेकर 4000 वर्गमीटर तक
होगा। इनमें 112 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर और 200 वर्गमीटर के भूखंड भी शामिल किए गए हैं। आवंटन प्रक्रिया लक्की ड्रॉ के माध्यम से होगी। आवेदकों को भुगतान के अलग अलग विकल्प दिए जाएंगे। 10 जुलाई को 25-25 एकड़ की पांच ग्रुप हाउसिंग स्कीम लाई जाएगी।
यमुना सिटी के सेक्टर 22डी के इन भूखंडों का आवंटन बोली के आधार पर होगा। इसके साथ ही कॉर्पोरेट ऑफिस के लिए 50 भूखंडों की योजना घोषित होगी। सेक्टर 18 व 20 में 12 नर्सिंग होम और पांच अस्पताल बनाने बनाने के लिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही ओल्ड एज होम, धार्मिक गतिविधियों के लिए, क्रेज सहित अन्य गतिविधियों के भूखंड का आवंटन होगा। 15 जुलाई को होटल के लिए भूखंड आंवटन किए जाएंगे। यीडा के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि इन योजनाओं से 3,700 करोड़ रुपए का राजस्व 30 सितंबर तक मिलेगा।