रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, लेखपाल निलंबित, विभागीय जांच शुरू
उप जिलाधिकारी सदर ने रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद चीती गांव के लेखपाल को निलंबित कर दिया है। वीडियो में लेखपाल 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहा है। जो सोशल मीडिया पर वायरल है। किसान का आरोप है कि पिछले 3 साल में लेखपाल और तहसीलदार मिलकर लाखों रुपये ऐंठ चुके हैं। किसान सुरेंद्र ने बताया कि गांव में उनकी करीब 812 मीटर जमीन है। जमीन को लेकर परिवार के लोगों से 3 साल से विवाद चल रहा है। कई बार जिले के अधिकारियों से जमीन पर कब्जा दिलाने को लेकर शिकायत की गई है, लेकिन तहसीलदार और लेखपाल को रिश्वत देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पीड़ित किसान ने करीब 6 दिन पहले तहसीलदार से समाधान के लिए कहा तो तहसीलदार भड़क गए और मुख्यमंत्री तक भी शिकायत करने पर भी कुछ नहीं होने की धमकी देकर भगा दिया गया। आरोप है कि लेखपाल ब्रजमोहन ने किसान से 12 हजार की मांग की। पैसे देने पर अधिकारियों से जमीन पर कब्जा कराने का आदेश पारित कराने का दावा किया। किसान ने लेखपाल को पैसे देने का वीडियो बना लिया। जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में लेखपाल किसान से 10 हजार रुपये लेता दिख रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने संज्ञान में लेकर एसडीएम सदर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति का कोई राजस्व का काम नही है। किसान सुरेंद्र के साथ आकर वीडियो बनाई गई है। किसान से रिश्वत नहीं ली गई है। – ब्रजमोहन शर्मा, लेखपाल
पैसों के लेनदेन का वीडियो सामने आने पर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच कराई जा रही है। -मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी