आईआईए, ग्रेटर नोएडा चैप्टर के चेयरमैन श्री राकेश बंसल, पुन: वर्ष 2024-25 के लिए चुने गए चेयरमैन
सोमवार, दिनांक 1 जुलाई 2024 से आईआईए के नए सत्र का शुभआरंभ हुआ, इस अवसर पर लखनऊ हेड ऑफिस आईआईए भवन, विभूति खंड, गोमति नगर में शपथ ग्रहण” समारोह आयोजित किया गया, जिसमे श्री राकेश सचान जी, मंत्री, एमएसएमई, उत्तरप्रदेश सरकार मुख्य अतिथि आमंत्रित रहे ।
150 से अधिक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया, सर्वप्रथम श्री राकेश सचान जी ने सेंट्रल टीम को अग्रिम वर्ष के लिए शपथ दिलवाई ।
1 जुलाई 2024 को हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में श्री राकेश सचान जी ने श्री नीरज सिंघल जी के अनुग्रह पर श्री राकेश बंसल जी को पुन: वर्ष 2024 -25 के लिए चेयरमैन चुने पर शुभकामनाएं दीं, प्रमाणपत्र दिया एवम शपथ दिलवाई ।
इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा चैप्टर से श्री राकेश बंसल, श्री जेड रहमान, श्री जगदीश सिंह ब श्री राकेश कुमार जी ने प्रतिभाग किया।