डा. अरुणवीर सिंह की छह महीने के लिए पुनर्नियुक्ति, यमुना प्राधिकरण व नियाल के सीईओ बने रहेंगे
ग्रेटर नोएडाः प्रदेश सरकार ने डा. अरुणवीर सिंह को एक बार फिर पुनर्नियुक्ति की है। उनकी छठी बार पुनर्नियुक्ति की है। यह पुनर्नियुक्ति छह माह के लिए की गई है। डा. अरुणवीर सिंह यमुना प्राधिकरण व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. के सीईओ पद पर 31 दिसंबर तक बने रहेंगे। पुनर्नियुक्ति का आदेश आने के बाद सीईओ ने प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया। डा. अरुणवीर सिंह 2019 में सेवानिवृत हो चुके हैं। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क समेत औद्योगिक क्लस्टर के विकास को देखते हुए प्रदेश सरकार ने उन्हें पुनर्नियुक्ति दी थी।