ग्लोबल एसोसिएशन फॉर कॉर्पोरेट सर्विसेज ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर पेश की मिसाल
ग्रेटर नोएडा : यदि आपके भीतर भी इंसानियत का जज्बा है और दूसरों के लिए भी कुछ करने की भावना है तो जब भी मौका मिले, कर डालिए. ऐसे ही एक नई मिसाल पेश की ग्लोबल एसोसिएशन फॉर कारपोरेट सर्विसेज ने. हर साल की भांति जहां सब लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल के जश्न और पार्टी में डूबे थे वही पुलिस हर चौक-चौराहे और गलियों में हमारी सुरक्षा में तैनात थी . वह भी अपने परिवार और बच्चों को छोड़कर, जरा सोचिए कितना मुश्किल था .
ग्लोबल एसोसिएशन फॉर कारपोरेट सर्विसेज (GACS) के सदस्यों नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा पुलिस वालों के सम्मान में 31st Dec की रात चाय और बिस्किट का वितरण किया और उनके साथ खुशियां बांटी. इस मौके पर कैप्टेन राजेश ने कहा हम पुलिस के कठिन परिश्रम को हमेशा से नजरअंदाज करते रहे, उसे सकारात्मक रूप में भी देखना चाहिए. वही समीर सक्सेना का कहना था ऐसे आयोजन समाज में एक बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं. इस मौके पर राहुल लाल भी मौजूद रहे और सारे सदस्यों का सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बधाई दी. अजीत पांडेय के अनुसार ऐसे प्रयोजन GACS करता रहेगा.