नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सपा का प्रदर्शन
दादरी: नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने छात्रसभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर के नेतृत्व में दादरी नगर में जोरदार प्रदर्शन किया, इसके बाद कार्यकर्त्ताओं ने दादरी जीटी रोड स्थित मुख्य तिराहे पर धरना दिया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि इस दौरान समाजवादी पार्टी के गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी और ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बहुत बड़ा स्कैम है। उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझ कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सुधीर भाटी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार में सरकार के बहुत बड़े अधिकारी भी शामिल हैं, अगर इस भ्रष्टाचार की जांच हो जाए तो कई बड़े लोगों के नाम भी सामने आ जाएंगे। सुधीर भाटी ने आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार भ्रष्टाचारियों को बर्खास्त कर जेल नहीं भेजती, तब तक समाजवादी पार्टी ये आंदोलन करती रहेगी। इस मौके समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं और छात्रों ने भविष्य को अंधकारमय कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और छात्र प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं, ये प्रदर्शन तब ही रुकेगा, जब इस मामले को खुलासा होगा और सरकार इस तरह के भ्रष्टाचार को उजागर करेगी। इस मौके पर समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश सचिव प्रशांत भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण से शिक्षा में माफिया सक्रिय हो गये है। सरकार छात्रों का भविष्य बर्बाद करने पर तुली है। इस मौके पर मुख्य रुप से हारून सैफी, गौरव भाटी, राशिद सिद्दकी आदि छात्र नेता उपस्थित रहे।