नाबालिक भांजी के साथ अश्लील हरकत करने वाले मामा को 4 वर्ष की सजा
ग्रेटर नोएडा । नाबालिक भांजी के साथ अश्लील हरकत करने वाले कलयुगी मामा को जनपद गौतम बुद्ध नगर न्यायालय 4 साल की कारावास की सजा सुनाई है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता चवनपाल भाटी ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर की कोर्ट के अपर सत्र विशेष न्यायाधीश (पाॅक्सो) की कोर्ट ने बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में दोषी को चार साल के कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पीड़िता का रिश्ते में मामा लगता है। घर पर बच्ची अकेली थी, तभी आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपये के अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड की धनराशि जमा नहीं करने पर उसको एक माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
विशेष लोक अभियोजक चवनपाल भाटी ने बताया कि वर्ष 2017 में पीड़ित बच्ची के पिता ने सेक्टर-49 थाने में मामला दर्ज कराया था। आरोप था कि चार अक्तूबर को उनकी बेटी घर पर अकेली थी। बच्ची की मां बाजार गई थी। तभी वहां पर बांदा के सुहाना निवासी शख्श पहुंचा। उसने बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। तभी एक महिला घर पर पहुंच गई और बच्ची को बचा लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी रिश्ते में बच्ची का मामा लगता है।