IEA ने लॉयड के साथ मिलकर मनाया अंतरष्ट्रीय योग दिवस
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंडस्ट्रियल एनट्रेपैन्यूर ने लॉयड इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर योग शिविर का आयोजन किया। शिविर में दक्ष प्रशिक्षुओं ने सभी उपस्थित जनो को योग कराया। सभी ने इस योग शिविर का लाभ उठाया एव पूरे वर्ष योग द्वारा स्वस्थ रहने का प्रण लिया। संस्था के उपाध्यक्ष पी एस मुखर्जी ने बताया कि शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। सभी ने सहज योग द्वारा स्वास्थ्य लाभ के गुर भी सीखे। शिविर में लगभग 200 उद्यमियों ने योग किया। शिविर में लोएड से एस पी द्विवेदी एवम उद्यमी संजीव शर्मा, विशाल गोयल,पी के तिवारी,मनोज सिंघल,महेंद्र शुक्ला,नरेंद्र सोम,अभिषेक जैन,महिपाल सिंह,शिव शंकर तिवारी,एच इन शुक्ला, अरविंद भाटी,पी के सिन्हा, नीरज गुप्ता,लक्मन सिंह,शिशुपम त्यागी,संदीप सिंघल,अनमोल,अभिनव अरोरा, अनिल शुक्ला, अनिल सिंह,शैलेन्द्र,एम पी शुक्ला, राजेश त्रिपाठी, संजीव अग्रवाल सहित लगभग 200 उद्यमियों ने योग किया।