एक्यूरेट कॉलेज में बिजनेस क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन
आज दिनांक 19 जून 2024 को एक्यूरेट कॉलेज के MBA विभाग द्वारा छात्रों के लिए बिजनेस क्विज प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को वर्तमान घटनाओं और व्यावसायिक क्षेत्र पर अपने ज्ञान को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना था। इस प्रतियोगिता में दो राउंड थे, पहले राउंड मे लिखित प्रश्नों का जवाब पूछा गया जिसमें से चार टीमों का चयन किया गया और दूसरे राउंड में उन चार टीमों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गए और उन्होंने उसके उत्तर दिए। चारों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी विद्यार्थियों ने सवालों का तेजी से जवाब देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया हालांकि कुछ प्रश्न पेचीदा थे फिर भी छात्रों ने आत्मविश्वास के साथ उनके उत्तर देने का प्रयास किया सभी टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और यह दशकों के साथ-साथ प्रतिभागियों के लिए भी बहुत जानकारी पूर्ण और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता रही छात्रों को उनके शैक्षणिक करियर और भविष्य में नौकरी के अवसरों में सहायता के लिए प्रति स्पर्धा का आयोजन किया गया । छात्रों ने अपने ज्ञान और सीखने को व्यापक बनाने के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की। अंत में अंजली यादव , अभिषेक तिवारी और अनुप्रिया की टीम दूसरे स्थान पर रही तो वहीं सनी हालदार, अंकित चटर्जी रिया गुप्ता, की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंत में संस्थान के निदेशक डॉ श्याम कुमार द्वारा इन छात्रों को बधाई दी गई और प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया