Wheel Chair Cricket: इंडिया व्हीलचेयर टीम ने श्रीलंका को 5-0 से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
ग्रेटर नोएडा: शहीद विजय सिंह पथिक स्पोट्स कांप्लेक्स में खेले जा रहे एपीएल अपोलो कोलचेयर क्रिकेट टी-20 सीरीज के पांच मैच की सीरीज के अंतिम मैच में इंडिया व्हीलचेयर टीम ने श्रीलंका को 5-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस दौरान दशकों में भी उत्साह देखा गया।
रविवार को इंडिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर सौरभ मलिक व संदीप कुंद्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को मजबूती दी। सौरभ ने शानदार चल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर दो छक्के व 21 चौके से 105 रन बनाए ने 14 चौके व 15 छक्कों की मदद से मात्र 37 गेंदों में 402 औसत से 149 रन बनाए। वीर सिंह ने 26 रन और सोमजीत सिंह ने रन की पारी खेली। संदीप कुंदू ने युवराज सिंह के रिकार्ड की बराबरी को। युवराज सिंह ने 12 गेंद में 50 रन इंग्लैंड के खिलाफ बनाए थे ।
संदीप कुंद्र ने 12 गेंद में 50 रन श्रीलंका के खिलाफ बनाए। टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए। श्रीलंका के सामने टीम इंडिया ने 311 का विशाल रन का टारगेट रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 116 रन हो बना सकी। इंडिया कीलचेयर टीम ने 194 रन से मैच जीत लिया। संदीप कुंदू को मैन आफ द सीरीज का खिलाय मिला। मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पदमश्री, खेल रत्न, अर्जुन अवार्डी दीपा मलिक, डीसीसीआई के चेयरमैन राजेश भरद्वाज आदि लोग मौजूद रहे।