ओएसडी शैलेंद्र भाटिया की यमुना प्राधिकरण में वापसी
ग्रेटर नोएड। लोकसभा चुनाव से पहले यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में तैनात ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का स्थानांतरण निर्वाचन आयोग ने गाजियाबाद में कर दिया था। उन्हें गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बनाया गया था। गाजियाबाद एडीएम रहते हुए शैलेंद्र भाटिया ने सकुशल लोकसभा चुनाव सपन्न कराया।
वे प्राधिकरण यमुना ने ओएसडी के साथ नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी का भी कार्यभार देख रहे थे। उनके स्थानांतरण से एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का कार्य प्रभावित हो रहा था। चुनाव होने के बाद शासन ने शैलेंद्र भाटिया को फिर से यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण का ओएसडी बनाया दिया। मंगलवार रात को शासन ने उनके स्थानांतरण का आदेश जारी किया था और गाजियाबाद जिला प्रशासन को तुरंत कार्य मुक्त करने का आदेश दिया। शासन से आदेश के आने के बाद बुधवार को गाजियाबाद जिलाधिकारी ने शैलेंद्र भाटिया को एडीएम एलए से कार्यमुक्त कर दिया। शाम को उन्होंने यमुना प्राधिकरण में ओएसडी को कार्यभार फिर से संभाल लिया।