यमुना प्राधिकरण इस माह लाएगा फिनटेक सिटी के लिए भूखंड की योजना
यमुना एक्सप्रेस वे शहर के सेक्टर-11 में 15 जून के बाद फिनटेक सिटी के लिए भूखंड की योजना लाएगा। प्राधिकरण को फेस-1 में फिनटेक सिटी विकसित करने के लिए 250 एकड़ जमीन पर कब्जा मिल गया है। फिनटेक सिटी को तीन चरणों में विकसित किया जाएगा। पहला चरण 2027 और दूसरा चरण 2030 और तीसरा चरण 2034 तक विकसित किया जाएगा। फिनटेक सिटी पहले चरण में 250 एकड़ में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा 37 भूखंड कामर्शियल गतिविधि के लिए होंगे। 23 एकड़ में फिनटेक सिटी में ग्रीन पार्क विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण फेस-एक में एक एकड़ से लेकर 20 एकड़ तक 124 भूखंड की योजना निकालेगी। फिनटेक सिटी को सिंगापुर और दुबई की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
बता दें कि फिनटेक में वित्तीय कारोबार के साथ-साथ कम्युनिटी इंगेज सिस्टम भी विकसित किया जाएगा। जिसमें वित्तीय कारोबारी को लेकर जागरूक भी किया जाएगा। फिनटेक सिटी विकसित होने पर लाखों लोगों के रोजगार मिलने की संभावना है।
यमुना एक्सप्रेस वे शहर के सेक्टर-13 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 250 एकड़ में फिनटेक सिटी विकसित करने पर अंतिम फैसला हो चुका है। पहले चरण में जाने की तैयारी चल रही है। प्रथम चरण में 250 एकड़ में विकसित की जाएगी। फिनटेक सिटी को किस मॉडल पर विकसित किया जाएगा सलाहाकर कंपनी स्टडी रिपोर्ट और डिटेल प्राजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। डीपीआर में क्या क्या सुविधाएं होंगी, इस तरह की कंपनियां होंगी, इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। यीडा सिटी में विकसित होने वाली नार्थ इंडिया की प्रथम फिनटेक सिटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों को लाने का प्रयास किया जाएगा। वित्तीय कारोबार से जुड़ी कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसे सिंगापुर और दुबई की फिनटेक सिटी की तरह विकसित करने की योजना है। फिनटेक सिटी में ऑनलाइन बैंकिंग, निवेश, रिसर्च, क्रॉउड फंडिंग, डिजिटल मनी, स्टॉक एक्सचेंज, बीमा कंपनियां, शॉपिंग सेंटर, ई-पेमेंट गेटवे प्लेटफॉर्म, क्रप्टो करेंसी, जैसी निजी व सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं को भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसमें लीगल कंपेलन, एडवाइजरी इंस्टीट्यूट का भी निर्माण किया जाएगा।
फिनटेक सिटी कनेक्टिविटी होगी बेहतर
डीपीआर में फिनटेक सिटी को बेहतर कनेक्टिविटी का भी खाका तैयार किया गया है। सेक्टर-13 में फिनटेक सिटी बनने से औद्योगिक सेक्टर-32 से जुड़ जाएगा। प्रस्तावित चौला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर और यमुना एक्सप्रेस वे से सीधे जुड़ जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट यहां से आठ किमी की दूरी पर है। प्रस्तावित डिस्ट्रिक्ट बिजेनेस सेंटर, डाटा सेंटर भी इससे करीब है।