ग्रेटर नोएडा की धरती पर होगा क्रिकेट का महासंग्राम…भारत-श्रीलंका के बीच व्हीलचेयर टीमें 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी

ग्रेटर नोएडा- दोस्ती की गूँज के बीच, आने वाले एपीएल-अपोलो व्हीलचेयर क्रिकेट टी20 ट्रॉफी के लिए उत्सुकता बढ़ गई है, क्योंकि श्रीलंका और भारत के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बुलाया, जिससे खेल भावना और प्रतिस्पर्धा के लिए मंच तैयार हो गया। एपीएल-अपोलो व्हीलचेयर क्रिकेट टी20 ट्रॉफी 11 जून से 16 जून, 2024 तक शहीद विजय पथिक क्रिकेट कॉम्प्लेक्स, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाला है।
दोस्ती और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के प्रदर्शन में, श्रीलंकाई व्हीलचेयर क्रिकेट टीम कल भारत पहुँची, जहाँ उनका स्वागत किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, श्रीलंकाई कोच मंजू श्री राज्यपक्षे और कप्तान तुशिता महेंदा ने भारत में व्हीलचेयर क्रिकेटरों को दी जाने वाली सुविधाओं की प्रशंसा की, जिसमें परंपरा और आधुनिकता की बातों के महत्व बताये…महिंदा ने कहा, “यह अब तक की सबसे अच्छी व्यवस्था है जो मैंने सभी देशों में देखी है। यह देखकर बहुत ही खुशी हुई कि भारत किस तरह से दिव्यांग क्रिकेट को आगे बढ़ा रहा है और नई मिसाल कायम कर रहा है।”

जवाब में, भारतीय कप्तान सोमजीत ने मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, “हमारी टीम मानसिक फिटनेस के साथ खेल के सभी पहलुओं में तैयारी कर रही है। हमें अपनी क्षमताओं पर भरोसा है और हम अपने क्रिकेट से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हैं।”

व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने दर्शकों को मैच देखने के लिए अपील की है, क्रिकेट प्रेमियों से व्हीलचेयर क्रिकेट के रोमांच और उत्साह को अपनाने का अनुरोध किया। अभय सिंह ने जोर देकर कहा, “जब तक लोग इसे नहीं देखेंगे, तो यह नहीं समझेंगे की व्हील चेयर पर बैठ के भी एक व्यक्ति क्रिकेट खेल सकता है। मैं सभी को अंतरराष्ट्रीय मैदान पर खेले जा रहे मैचों को देखने के लिए आमंत्रित करता हूं।” डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) के सचिव रवि चौहान ने इस आयोजन को व्हीलचेयर क्रिकेट की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया।

रवि चौहान ने कहा, “हमारी डीफ भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड जाने के लिए तैयार है और हमारी व्हीलचेयर क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। हम दोनों टीमों को अपनी शुभकामनाएं देते हैं और इस खेल का शानदार जश्न मनाते हैं। दिव्यांग क्रिकेट निश्चित रूप से आगे की ओर बढ़ रहा है।” DCCI के पी डी के कॉर्पोरेट अफेयर्स एंड कम्युनिकेशनस के चेयरमैन अध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने टूर्नामेंट पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा, “कॉर्पोरेट जगत इन खिलाड़ियों की कहानियाँ सुनकर रोमांचित है और उनकी मदद करना चाहता है। हमें बस अपने खिलाड़ियों को अच्छा खेलने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करना है।”

APL-अपोलो व्हीलचेयर क्रिकेट T20 ट्रॉफी प्रतिभा और संघर्ष और उत्साह का मेला लेकर आया है निश्चित ही यह व्हील चेयर क्रिकेट एक नया इतिहास लिखेगा।

यह भी देखे:-

IND VS PAK LIVE : वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार भारत पाक की भिड़ंत आज, जल्द होगा टॉस
गौतमबुद्ध नगर करेगा इंटरनेशनल रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता की मेजबानी
यूपी योद्धा बेंगलुरु बुल्स को 45-33 से हराते हुए अपने होम लेग का किया अंत
अपर मुख्य सचिव ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 को लेकर की जा रही त...
सेंट जोसफ विद्यालय में चल रहे खेल सप्ताह का तीसरा दिन
एपीजे ‘वार्षिक खेल महोत्सव - 2017’ में चैम्पियन रहा लक्ष्य सदन
स्वर्गीय जग्गू सिंह की स्मृति में विशाल दंगल, 200 पहलवानों ने की जोर आजमाइश
AQUATIC CHAMPIONSHIP-2022 WINNER - JAHANVI MITTAL ANOTHER FEATHER IN SCHOOLS CAP
विचार : क्या उत्तर प्रदेश में खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित है !
जीतो नेशनल गेम का आगाज, 26 से 29 मई तक, देश भर से 700 बच्चे ले रहे हैं हिस्सा 
स्केटर तनिष्का तंवर ने स्केटिंग प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
वार्षिक खेल दिवस -2023 में चैम्पियन रहा धैर्य सदन
जिला स्तरीय बेसिक शिक्षा परिषदीय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
एनडीए में अब लड़कियां भी हो सकेंगी शामिल - केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में बताया
T20 World Cup 2021 के लिए टीम इंडिया की जर्सी का हुआ अनावरण
थाईलैंड ओपन तेक्वांडो में रायन ग्रेटर नोएडा को 3 स्वर्ण