जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में घायल श्रद्धालुओं की सहायता हेतु जनपद में कंट्रोल रूम हुआ स्थापित
जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (कंट्रोल रूम) दूरभाष नंबर 01202978231, 01202978232 व 01202978233
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने सर्वसाधारण को जानकारी देते हुए बताया कि 09.06.2024 को जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने शिवखोरी धाम से दर्शन कर लौट रही श्रदालुओं की बस पर अन्धाधुंध गोली बारी की, जिसमें ड्राइवर को गोली लगने से बस अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में कुछ श्रद्धालुओं की मृत्यु हुयी है और कुछ गम्भीर रूप में घायल हो गये है और कुछ श्रद्धालुओं के शव की पहचान नही हो पा रही है। इस सम्बन्ध में घायल उत्तर प्रदेश के नागरिकों का उपचार तथा उन्हें सकुशल उत्तर प्रदेश वापस लाने हेतु अपरजिलाधिकारी (न्यायिक), मो० न०- (9103778282) की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर जम्मू के लिये रवाना की गई है। जनपद गौतमबुद्धनगर मुख्यालय में जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर (कन्ट्रोल रूम) स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नं0-0120-2978231 व 0120-2978232 एवं 0120-2978233 है। किसी भी अन्य जानकारी हेतु उपरोक्त नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।