आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर टीम व शारदा विश्वविद्यालय ने उद्योग व शिक्षित युवा शक्ति के उत्थान के लिए किया परस्पर “संयुक्त अनुबंध”
कल शुक्रवार, दिनांक 7 जून 2024 को आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर टीम एवम शारदा विश्विद्यालय के बीच एक परस्पर संयुक्त अनुबंध (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए I
अनुबंध का उद्देश विवश्विधालय में शिक्षित हो रही युवा शक्ति को कैसे वास्तविक अनुभव मिले, कार्य क्षेत्र के परिवेश का यथार्थ परक अनुभव प्राप्त हो, तकनीक का कार्यान्वयन हो, आसानी से इंटर्नशिप कर सकें एवम विश्वविद्यालय व उद्योग को नित्य नई चुनौतियों को साधने हेतु प्रयोगशाला, कृत्रिम बौद्धिक तकनीक, नवीन कार्यशैली पद्धति व रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आर एंड डी) के मध्यम से हल करने में सहायक हो सकेगा।
आईआईए व शारदा विश्वविद्यालय, दोनो संस्थाएं एक दूसरे के पूरक के रूप में अगले कई वर्षों तक उत्थान के सहयोगात्मक कार्य करेंगी I इससे नई युवा शक्ति को रोजगार के अधिक आकर्षक अवसर मिल सकेंगे ।
इस अवसर पर आईआईए टीम से राष्टीय सचिव श्री विशारद गौतम, चेयरमैन श्री राकेश बंसल, सचिव श्री सरबजीत सिंह, तकनीक समिति अध्यक्ष श्री जेड रहमान, श्री बी आर भाटी जी, श्री जे एस राणा, श्री अमित शर्मा, श्री प्रमोद गुप्ता, एवं श्री सोहराब जामी जी व शारदा विश्वविद्यालय की ओर से प्रो वाइस चांसलर श्री परमानंद जी, प्रोफेसर मधुकर देशपांडे विक्रम एवम अन्य विभागों की कई फैकल्टी उपस्थित रहे ।