मैत्री क्रिकेट मैच में जेल प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब को हराया
ग्रेटर नोएडा : आज जिला जेल लुक्सर प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के बीच खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया जिसमे जेल प्रशासन ने प्रेस क्लब को 1 रन से मात देते हुए मैच अपने नाम कर लिया .
इससे पहले प्रेस क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जेल प्रशासन की तरफ से सर्वाधिक रन जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने 30 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जेलर सत्य प्रकाश सिंह ने 16 रन का योगदान दिया. दूसरे जेलर राजेश कुमार सिंह शून्य पर आउट हो गए. विवेक सिंह ने 10 रन बनाए. इकोटेक कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय शून्य पर आउट हो गए. जेल प्रशासन की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना सकी.
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की तरफ से गेंदबाज प्रवीण सिंह ने दो, धर्मेंद्र चंदेल ने दो,भूपेश ठाकुर ने दो और नरेंद्र भाटी व डॉ देवेंद्र शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.
इसके जवाब में मैदान में उतरी जवाब में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की टीम 11.3 ओवर में 64 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मैच प्रतिद्वंदी टीम की झोली में डाल दिया. प्रेस क्लब के बल्लेबाज प्रवीण सिंह ने 9 , भूपेश ठाकुर ने 8, नरेंद्र भाटी ने 10 और डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने सर्वाधिक 16 रन बनाए.
जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा को मैन ऑफ द मैच और सत्य प्रकाश सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया . मुख्य अतिथि सरदार मंजीत सिंह व मोहम्मद अकील उर्फ गुड्डू ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर सतीश भाटी, डॉ सुरेंद्र नागर भी मौजूद रहे. पूरे मैच में प्रवीण कौशिक ने अच्छी कमेंट्री की.