समाजसेविका अर्चना सिंह अधिवक्ता के प्रयास से स्कूल के भवन का हुआ शिलान्यास
ग्रेटर नोएडा: समाजसेविका अर्चना सिंह, अधिवक्ता द्वारा गांव रुस्तमपुर के प्राइमरी स्कूल की भवन का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि धीरेंद्र सिंह विधायक जेवर समेत गांव के समस्त सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। स्कूल का उक्त भवन आधुनिक होगा जिसमें सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। समाजसेविका अर्चना सिंह अधिवक्ता के प्रयास से उक्त स्कूल के भवन के बनने से गांव के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बच्चों का भविष्य उज्जवल रहेगा। इस मौके पर अर्चना सिंह अधिवक्ता ने कहा की वह आगे भी अपने ग्रामवासी व जरूरतमंदों की मदद करती रहेगी और उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगी।
इस मौके पर विधायक धीरेंद्र सिंह, राकेश भाटी, नेपाल भाटी, जयप्रकाश भाटी , सुभाष भाटी, हरिपाल सिंह, फौजी रामवीर सिंह, रघुराज भाटी, सत्येन्द्र भाटी, सुनील प्रधान, हरेन्द्र भाटी, प्रदीप भाटी , हरिओम नेता जी, भूपेन्द्र भाटी, राकेश भाटी, किशन सिंह , मान सिंह, ज्ञानेन्द्र भाटी, रवीन्द्र भाटी , खचेरा प्रधान , कमल प्रधान, प्रेम मास्टर जी, जयवीर सिंह, जगदीश भाटी एडवोकेट , सतपाल भाटी एडवोकेट , अर्चना सिंह , लोकेश भाटी , पवन फौजी, अनुज भाटी , सुमित भाटी, हर्ष भाटी निखिल भाटी, सुभाष उर्फ बाली जी मौजूद रहे।