आईआईए ग्रेटर नोएडा चैप्टर ने एनजीओ शुभकर्मन के साथ किया वृक्षारोपण का शुभारंभ
आज “पर्यावरण दिवस, 5 जून, 2024 के अवसर पर प्रात 11.00 बजे से साइट सी, सूरजपुर के मध्य एक पार्क ( पुलिस चौकी के पीछे ) वृक्षारोपण का शुभारंभ किया । इस मौके पर निकट पुलिस चौकी से सभी पुलिस अधिकारी गण, UPSIDA से श्री एन के जैन जी, श्री हरिओम अत्रि वरिष्ठ मैनेजर ( सिविल ), शुभकर्मण से श्री प्रदीप अग्रवाल जी व श्री हर्षित अग्रवाल जी, आईआईए से राष्ट्रीय सचिव श्री विशारद गौतम, चैप्टर चेयरमैन श्री राकेश बंसल, कोषाध्यक्ष श्री विपिन माहना, श्री सर्वेश गुप्ता, श्री जे एस राणा, श्री अमित शर्मा, श्री जगदीश सिंह, श्री विजय गोएल, श्री जी के मिंडा, श्री सुधीर अग्रवाल, श्री दीपक कंबोज, श्री नितिन, श्री कपिल, श्री अभिषेक शर्मा, श्री भक्तु सिंह, श्री श्रीवास्तव व आशुतोष (ईस्ट इंडिया), श्री नवनीत भारद्वाज आदि 50 से अधिक सदस्य गणों ने 200 से अधिक वृक्ष / पौध का रोपण किया ।