जीएल बजाज ने पौधारोपण अभियान चलाया
ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज के रोटारैक्ट क्लब ने हरित भविष्य के लिए सफल पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। यह पौधा रोपण अभियान नॉलेज पार्क 3 में एबी हॉस्टल से लेकर कॉलेज तक और कॉलेज के प्रांगण में चलाया गया जिसके अंतर्गत फल फूल से लेकर वनीय पौधे लगाकर पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। इस पहल में जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही जिन्होंने उत्साहपूर्वक 100 पौधे लगाए। इस पौधारोपण में जामुन, नीम, पीपल, आंवला, अर्जुन सीरस और बांस जैसे विभिन्न प्रकार के पेड़ शामिल थे, जो पर्यावरण संतुलन में योगदान करते हैं और क्षेत्र में हरित आवरण को बढ़ाते हैं। कॉलेज के लगभग 30 छात्रों के एक समर्पित समूह ने इस अभियान के लिए स्वेच्छा से भाग लिया, जो स्वच्छ और हरित पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि इस पौधारोपण अभियान की सफलता हमारे आस-पास के वातावरण पर सहयोगी प्रयासों के सकारात्मक प्रभाव को उजागर करती है, और यह अन्य संस्थानों के लिए अनुसरण करने के लिए एक सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत करेगी।
कॉलेज के निदेशक डॉo मानस कुमार मिश्रा ने छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि जीएल बजाज के रोटारैक्ट क्लब का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सेवा के प्रति क्लब के निरंतर समर्पण को दर्शाता है।