25 हजार रुपए के इनामी सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार
नोएडा । थाना सेक्टर 39 पुलिस में बीती रात को एक सूचना के आधार पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद किया है। इन बदमाशों ने एनसीआर में वाहन चोरी की दर्जनों वारदाते की है। एक बदमाश की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम विद्यासागर मिश्रा द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष मिश्र ने बताया कि बीती रात को एक सूचना का आधार पर थाना पुलिस ने दीपक दनकौरिया तथा अतुल कुमार को सदरपुर कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस तथा चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों वाहन चोरी की वारदातें करते हैं। दीपक के ऊपर पूर्व में करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। इसके कुछ साथियों को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 6 लग्जरी कारें बरामद हुई थी। दीपक तभी से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।