ऑडी कार से बुजुर्ग को टक्कर मारने वाला चालक साथी समेत गिरफ्तार

नोएडा। सेक्टर-53 कंचनजंगा मार्केट के पास रविवार को पैदल जा रहे बुजुर्ग को कुचलने वाली ऑडी कार के चालक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हादसे वाली कार को भी पुलिस ने दिल्ली की पार्किंग से बरामद की है। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि कंचनजंगा मार्केट के पास रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास आकाशवाणी से रिटायर्ड बुजुर्ग जनक देव को ऑडी कार ने टक्कर मारकर उड़ा दिया था। इससे बुजुर्ग की मौत हो गई थी। हादसे के समय कार की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास थी। रफ्तार ज्यादा होने के कारण कार का नंबर सीसीटीवी कैमरे में ठीक से कैद नहीं हो पा रहा था। एक से दो अंक की फुटेज में दिख रहे थे। बुजुर्ग को मौत के घाट उतारने वाली ऑडी कार दिल्ली के किदवई नगर की पार्किंग में खड़ी थी। कार का के रूप में हुई है। वारदात के समय कार 24 वर्षीय लव कुमार चला रहा था। 28 वर्षीय प्रिंस सहचालक की भूमिका में था। दोनों वर्तमान में दिल्ली में रहते है। लव कुमार रिश्ते में कार मालिक प्रमोद का साला है। प्रिंस और लव दोस्त हैं और एक ही जनपद के रहने वाले हैं। अधिकारियों के मुताबिक प्रिंस और लव कार मालिक के भतीजे के साथ ही रहते हैं। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे के बाद सबसे नजदीकी सीसीटीवी फुटेज में कार के महज दो नंबर दिखाई पड़े थे। इसके बाद ऑडी के जितने भी शोरूम दिल्ली-एनसीआर हैं, वहां पुलिस की टीमें पहुंची और बीते दस सालों में कितनी ऑडी बिकी और उनका नंबर क्या था इसकी जानकारी जुटाई।

यह भी देखे:-

महिला टीचर के अपहरण की कोशिश: पीछा करने पर कार छोड़कर भागे अपहरणकर्ता, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
नोएडा में दो की निर्मम हत्या से मचा हड़कंप
ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर बेचने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश,चार गिरफ्तार
चोरी, लूट, डकैती मर्डर में वांटेड बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल   
5 पुलिसवालों की लाशों को एक के ऊपर एक रखकर जलाना चाहता था,विकास दुबे
तमंचे के बल पर राशन डीलर से नगदी छीनने का आरोप
एटीएम कार्ड लूटकर खाता से निकाला पैसा, तलाश में जुटी पुलिस
दो शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, घरों में घुसकर करते थे चोरी
विदेशी नागरिक करता था एटीएम हैकिंग, गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले
भू-माफियाओं पर लगा गैंगस्टर एक्ट, कृषि भूमि पर बना दिया था फ़्लैट
हत्या की झूठी सूचना देने पर जेल भेजा
दिनदहाड़े सपा नेता की गोली मारकर हत्या
इन शराब माफियाओं को तलाश रही थी पुलिस, दबोचे गए
पुलिस ने तीन शातिर चोरो को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
डीएम बी.एन . सिंह ने दो के खिलाफ लगाया लगाय गैंग्स्टर