टेबल फैन से लगा करंट, मौत
ग्रेटर नोएडा । थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र के लुक्सर गांव में किराए के मकान में रहने वाले एक व्यक्ति को सोमवार को टेबल फैन से करंट लग गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस ने बताया कि 46 वर्षीय व्यक्ति मूल निवासी जनपद सुल्तानपुर ग्रेटर नोएडा के लुक्सर गांव स्थित एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहते थे। वह ग्रेटर नोएडा में स्थित एक नामी कंपनी में काम करते थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को वह नहाने के लिए बाथरुम में गए। नहाकर गिले पैर वह वापस आए, तथा उनके कमरे मे चल रहे टेबल फैन को उन्होंने घूमना शुरू किया। इसी बीच टेबल फैन से उन्हें करंट लग गया। वह गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।