अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, निकले साइबर अपराधी
नोएडा । थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के जेपी कास्मोस सोसाइटी में रहने वाले कुछ तिब्बती व्यक्तियो ने पैसों को लेनदेन के चलते दो लोगों को अपने घर पर बंधक बना लिया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी कि कुछ लोगों का अपहरण हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि दोनों पक्षों में आपस में लेनदेन का मामला है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों पक्ष साइबर अपराध करने वाले लोगों को खाता उपलब्ध करवाने के धंधे से में संलिप्त हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों पक्ष से बातचीत की जा रही है। एक पक्ष तिब्बत का रहने वाला है जबकि दूसरा पक्ष लखनऊ और पटना का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक पक्ष साइबर अपराध और अन्य विभिन्न प्रकार के अपराध करने वाले लोगों को किराए पर बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाता है, जबकि दूसरा पक्ष उस अकाउंट को मुख्य अपराधी तक पहुंचाने वाले लोगो को बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाता है। दोनों पक्षों में पैसे को लेनदेन को लेकर विवाद था। दोनों पक्षों से साइबर पुलिस के अधिकारी गहनता से बातचीत कर रहे हैं।