यूपी पुलिस में कार्यरत पुलिसकर्मी के मकान में चोरी , मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा। यहाँ के सेक्टर 36 में एक पुलिसकर्मी के मकान से नगदी और जेवरात समेत कीमती सामान चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के वक्त पुलिसकर्मी की पत्नी घर में मौजूद थी। चोर घर में पीछे के रास्ते से खिड़की निकालकर अंदर घुसे थे। इसके बाद चोरी की घटना का अंजाम दिया। पुलिसकर्मी की पत्नी ने बीटा को कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 36 में एक महिला अपने बच्चों के साथ रहती है। महिला ने बताया उनके पति उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत है। महिला के पति की पोस्टिंग वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिले में है। महिला ने बताया कि वह अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थी। इस बीच रात में चोर अंदर घुस आए और घर में रखे पांच हजार रुपए नगद, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुबह के समय महिला को घटना के बारे में पता चला। चोर घर में पीछे के रास्ते खिड़की निकाल कर अंदर घुसे थे। पीड़िता की शिकायत पर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देख रही है। एडीसीपी अशोक कुमार का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से चोरों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।