ठण्ड में लावारिस हालत में मिली छह माह की बच्ची
नोएडा : सेक्टर 12 के बी ब्लॉक में बीती शाम एक 6 माह की बच्ची लावारिस हालत में सड़क के किनारे पड़ी हुई मिली. पुलिस ने बच्ची के परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. फिलहाल बच्ची एक एनजीओ चाइल्डहोम संस्था को देखरेख के लिए सौंप दिया है.
जानकारी के मुताबिक बीती शाम हरि दर्शन चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि सेक्टर- 12 के बी ब्लॉक में सड़क के किनारे खड़ी दो गाड़ियों के बीच में सड़क पर एक बच्ची रो रही है. हरिदर्शन चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के परिजनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस ने बच्ची को अपनी देखरेख में रखा और चाइल्ड होम संस्था को सूचना दे दी. पुलिस बच्ची के परिजनों को ढूँढने का प्रयास कर रही है.