बिना अनुमति के चल रहा था मेला, मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा । थाना बिसरख क्षेत्र में चल रहे एक मेले का जिला प्रशासन से अनुमति नहीं लेने पर मनोरंजन कर अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना बिसरख पुलिस ने बताया कि मनोरंजन कर कार्यालय में तैनात अमन सिंह (राज्य कर अधिकारी) ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर- 1 में चल रहे हैं मेले में संचालित मेले में विभिन्न प्रकार के झूले, ब्रेक डांस, कोलंबस ड्रैगन, आदि संचालित होते पाए गए, जिसकी सक्षम प्राधिकारी/ जिलाधिकारी से अनुमिति प्राप्त नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने आरोप लगाया है कि यह झूला अवैध रूप से चल रहा है। अधिकारी के अनुसार जब मेला संचालक से अभिलेख मांगा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने बताया कि इस मामले में राजकुमार शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।