बिजली का करंट लगने से विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप
ग्रेटर नोएडा । थाना दादरी क्षेत्र में रहने वाले अपने चचिया ससुर के घर में आई एक नव विवाहिता की बिजली का करंट लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के पिता ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दहेज के लिए बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस के मीडिया प्रभारी ने बताया कि मृतिका की 2 वर्ष पूर्व एक व्यक्ति के साथ शादी हुई थी। वह बुलंदशहर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मृतिका का मायका डासना में है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को मृतिका का पति उसे लेकर दादरी में रहने वाले अपने चाचा साबिर के यहां आया था। रात के समय उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के पति ,चाचा और ससुराल पक्ष की अन्य लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बिजली का करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।