श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी बिजली कटौती से लोग हैं परेशान
श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में छाया अंधेरा, हजारों परिवार हाउस अरेस्ट हो रहे हैं और बिल्डर करोड़ों का घोटाला करके मजे से एसी में सो रहा है। गौरव पटेल एवं समीर कपूर ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से ‘श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट’ में बिजली एवं डीजल जेनरेटर बैकअप की भारी किल्लत एवं करोड़ों रुपए घोटाले के कारण पूरी सोसाइटी कई घंटों के लिए पूरे अंधेर में तब्दील हो जाती है और करीब 1300 परिवार श्री ग्रुप बिल्डर के द्वारा हाउस अरेस्ट हो जाते है न तो एनपीसीएल की विजली आती है न तो बिल्डर का जनरेटर चलता है न तो कोई लिफ्ट चलती है और न ही इन समस्याओं को तुरंत सही करने के लिए मेंटेनेंस ऑफिस का लैंडलाइन या कोई और फोन चलता है और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी मेंटेनेंस ऑफिस में मिलता है जिससे 1300 परिवार अपने आप को हाउस अरेस्ट की स्थिति में पाते है और किसी भी अकस्मात् एवं मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में भगवान् के आशीर्वाद के अलावा और कोई समाधान न मिलने के कारण अपने एवं परिवार के जानमाल को एक भयानक डर के साथ भगवान् के भरोसे खुद को और परिवार को छोड़कर जीने पर मजबूर है। सत्यप्रकाश यादव, सत्यवीर राजपूत, मृगांक, रजनीश ने बताया कि बिल्डर ने केवल ‘1100 किलोवाट’ का बिजली कनेक्शन एनपीसीएल से खरीद रखा है लेकिन निवासियों को 10000 रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से कम से कम करीब 5000-7000 किलोवॉट का बिजली कनेक्शन बेच रखा है और एक्नुअल में जरुरत एवं खपत भी उसी हिसाब से है लेकिन बिल्डर ने लोड कम ले रखा है और निवासियों को ज्यादा लोड बेच रखा है जिसका मतलब लोड कम होने की वजह से, ज्यादा गर्मी एवं डिमांड होने की वजह से एनपीसीएल की लाइट बार-बार ट्रिप हो जाती है बिजली कई घंटे के लिए गुल हो जाती है। नीलम खन्ना, अर्चना सिंह, निशा एवं चित्रा सिंह ने बताया कि एक तरफ तो बिल्डर ने निवासियों एवं एनपीसीएल के साथ करोड़ों रुपए का घोटाला कर रखा है दूसरी तरफ 1300 परिवारों को ऐसी स्थिति में हाउस अरेस्ट कराकर उनके जानमाल के साथ खेल रहा है और तीसरी तरफ मेंटेनेंस ऑफिस में किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए न लगाकर एक पूरे सिस्टम के ऊपर हस्ते हुए अपने भ्रष्टाचार, क्रिमिनल और अनैतिक कार्यों को बहुत अच्छे से खुले आम अंजाम दे रहा है। सत्येन्द्र, अनंत, अनुभव, आकाश, गौरव, प्रभाकर, ने बताया कि इसी बाबत श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेकड़ो निवासी कल रात 11-12 बजे चेरी काउंटी पुलिस चौकी एवं बिसरख पुलिस स्टेशन में सेकड़ो निवासियों के तरफ एक बिल्डर के द्वारा हम निवासियों के जानमाल एवं मेहनत के पैसो से खेलने के जुर्म में आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित एप्लीकेशन दिया और पुलिस प्रशासन से बिल्डर के खिलाफ सैकड़ो लोगो के जानमाल से खेलने के लिए सख्त से सख्त कार्यवाही करके जल्द से जल्द मुकदमा लिखने के लिए निवेदन किया।