पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाश घायल, लूट ली चेन, अवैध हथियार समेत बाइक बरामद

ग्रेटर नोएडा: थाना बिसरख पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से लूट की चेन, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद।

नोएडा पुलिस ने जानकारी दी है कि आज दिनांक 22.05.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अजनारा गोल चक्कर के पास एक जिक्सर मोटरसाइकिल रजि0नं0- डीएल 11 के 4495 जिस पर 02 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिन्हे चेकिंग के लिए रोका गया तो उक्त मोटरसाइकिल सवार बदमाश मोटरसाइकिल वापस मोड़कर भागने लगे जिनका पीछा करने पर बदमाशो द्वारा मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अवैध असलाह से फायर किया गया। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश 1.सोनू पुत्र प्रेम सिंह मूल निवासी बाजपट्टी सीतामढी, बिहार वर्तमान पता ग्राम सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, नोएडा उम्र 27 वर्ष 2.समीर खान पुत्र शमशाद निवासी अडारी बाजार, थाना दीपुर खगडिया, बिहार वर्तमान पता भट्टा कॉलोनी, ग्राम सलारपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा उम्र 24 वर्ष को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाशो के कब्जे से 02 अवैध तमंचे मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस, 01 चेन पीली धातु व एक मोटरसाइकिल जिक्सर बरामद हुई है। बदमाशो ने पूछने पर बताया कि यह चेन उनके द्वारा एक महिला से करीब 19 दिन पहले राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के गेट नं0-1 से छीनी गयी थी तथा मोटरसाइकिल उनके द्वारा तिलकनगर, दिल्ली से चोरी की गयी थी। उक्त चेन लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मु0अ0सं0-341/24 धारा 392 भादवि तथा उक्त मोटरसाइकिल चोरी के सम्बन्ध में थाना तिलक नगर पश्चिमी दिल्ली एफआईआर नम्बर-14053/2024 में पंजीकृत है। मुठभेड़ मे घायल हुए अभियुक्तों के विरूद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाशो को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है।

*अभियुक्तों का विवरणः*

1.सोनू पुत्र प्रेम सिंह मूल निवासी बाजपट्टी सीतामढी, बिहार वर्तमान पता ग्राम सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, नोएडा उम्र 27 वर्ष।
2.समीर खान पुत्र शमशाद निवासी अडारी बाजार, थाना दीपुर खगडिया, बिहार वर्तमान पता भट्टा कॉलोनी, ग्राम सलारपुर, थाना सेक्टर-39, नोएडा उम्र 24 वर्ष।

*आपराधिक इतिहास का विवरणः*

अभियुक्त सोनू

1.मु0अ0सं0-139/18 धारा-8/20 एऩडीपीएस एक्ट थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0-140/18 धारा- 414 भादवि थाना एक्सप्रेस-वे, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0सं0-701/20 धारा- 414 भादवि थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0-703/20 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0-54/23 धारा- 380 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0सं0-62/23 धारा- 380/411 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0सं0-73/23 धारा- 414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0सं0-206/18 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0सं0-295/19 धारा- 18/20 एऩडीपीएस एक्ट थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
10.मु0अ0सं0-296/19 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
11.मु0अ0सं0-428/18 धारा- 380/411/457 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
12.मु0अ0सं0-591/19 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
13.मु0अ0सं0-700/22 धारा- 380 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर। 
14.मु0अ0सं0-707/22 धारा- 380 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
15.मु0अ0सं0-715/22 धारा- 380 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
16.मु0अ0सं0-771/22 धारा- 380 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
17.मु0अ0सं0-797/22 धारा- 380/411 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
18.मु0अ0सं0-149/18 धारा- 380/411/454 भादवि थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।

अभियुक्त समीर खान

1.मु0अ0सं0 -220/18 धारा-411/414 भादवि थाना सेक्टर-20, नोएडा।
2.मु0अ0स0- 54/23 धारा- 380 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
3.मु0अ0स0- 62/23 धारा- 380/411 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0स0- 73/23 धारा- 414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0स0- 278/23 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
6.मु0अ0स0- 660/20 धारा- 380/457/411 भादवि थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
7.मु0अ0स0-399/20 धारा- 411 भादवि थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
8.मु0अ0स0- 400/20 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर।
9.मु0अ0स0- 554/20 धारा- 380/411 भादवि थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।

*बरामदगी का विवरणः*

1-02 अवैध तमंचे मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस
2-लूटी हुई 01 चेन पीली धातु
3-एक मोटरसाइकिल जिक्सर चोरी की

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

यह भी देखे:-

एसटीएफ ने एमबीबीएस में दाखिला के नाम पर ठगी का किया पर्दाफ़ाश, दो गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा: आपराधिक मफियाओं  के लाखों की वाहन  संपत्ति कुर्क 
छात्रा को ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार
अधिवक्ता धर्मेंद्र जयंत को सूरजपुर न्यायालय में बनाया गया एडीजीसी
भू-माफियाओं पर लगा गैंगस्टर एक्ट, कृषि भूमि पर बना दिया था फ़्लैट
ई-रिक्शा और ओटो में बैठी सवारियों को निशाना बनाने कर मोबाइल स्नैचिग करने वाले गैंग का पर्दाफाश तीन ब...
एनकाउंटर में मारा गया ईनामी सुमित गुर्जर ही था लूट का मुख्य सूत्रधार - गौतमबुद्धनगर पुलिस
शातिर वाहन लूटेरे गिरफ्तार 
शातिर बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्तार
तीन दिनों से लापता युवती का शव हिंडन नदी में मिला
युफ्लेक्स कम्पनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
करोड़ों के भूमि घोटाले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक कैलाश भाटी समेत तीन गिरफ्तार, एमएलसी नर...
दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को दबोचा
नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी पर केस दर्ज
आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी
अवैध शराब के साथ  विदेशी नागरिक गिरफ्तार