उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति ने किया शरबत वितरण
ग्रेटर नोएडा: बीते कुछ दिनों से सूरज आग उगल रहा है। भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शरबत वितरण किया जा रहा है। इसीक्रम में आज सामाजिक संस्था ‘उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति’ के सदस्यों द्वारा ग्रेटर नोएडा शहर के व्यस्ततम रामपुर गोल चक्कर पर शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। समिति के सदस्यों ने चिलचिलाती धूप एवं भीषण गर्मी में राहगीरों व शहर के अन्य निवासियों को शीतल शरबत पिलाकर एक और सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन किया।
समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति हर साल गर्मियों के मौसम में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में राहगीरों के लिए शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित करती है। जिसमे समिति के सभी सदस्य निस्वार्थ भाव से बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।
शरबत वितरण कार्यक्रम के तहत रविवार को समिति के सदस्यों ने रामपुर गोलचक्कर के नजदीक करीब 10:30 बजे से दोपहर एक बजे तक लोगों को करीब चार सौ लीटर शरबत पिलाया। इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के साथ समिति के सदस्य जनेन्द्र रावत, डीएस नेगी, ललित पडलिया, नन्द किशोर सुंदरियाल, तारा दत्त शर्मा, बच्ची राम रतूड़ी, कृष्ण कुमार पंत, के.के. पंत, सत्येन्द्र नेगी, प्रभाकर सिंह शाही, जयप्रकाश रावत, दिनेश पंवार, राजू सनवाल, जीसी भट्ट, एमसी भट्ट, संतोष शाह, डीएस मेहता, सुशील डबराल, खिमानंद फूलारा आदि सदस्यों ने निस्वार्थ सेवा प्रदान की।