गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया ओपन जिम का उद्घाटन
जेवर। कस्बे के श्री दुर्गे देवी मंदिर परिसर में सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन दीनदयाल अग्रवाल के द्वारा ओपन जिम का उद्घाटन किया गया। श्री दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति के संयोजक कुलदीप पंडित ने बताया कि कस्बे की जनता के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल और सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन के चेयरमैन दीनदयाल अग्रवाल के द्वारा मंदिर परिसर में एक ओपन जिम लगवाया गया था। सोमवार की सुबह गोपाल कृष्ण अग्रवाल व दीनदयाल अग्रवाल मंदिर परिसर में पहुंचे और यहां उन्होंने ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंदिर के पास स्थित एक निजी स्कूल की छात्राओं को बुलाकर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह का आयोजन मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा किया गया। इस मौके पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक, कोषाध्यक्ष देवेश जैन ऊर्फ दीपू, एवं महामंत्री सुभाष चन्द्र गर्ग आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।